Tuesday, September 26

अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडन, कमला हैरिस उपराष्ट्रपति

दुनिया की सबसे बड़ी ताकतों में शुमार संयुक्त राज्य अमेरिका में बुधवार को आधिकारिक रूप से सत्ता रिपब्लिकन के हाथ से निकलकर डेमोक्रेट्स के पास चली गई। चयनित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर और कमला हैरिस ने उप राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की। बीते दिनों निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में किए गए प्रदर्शन के बाद स्थिति को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने यहां राष्ट्रपति के तौर पर अंतिम बार संबोधित किया और इसके तुरंत बाद फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने नए प्रशासन को शुभकामना तो दी, लेकिन बाइडन का नाम नहीं लिया।

पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को दी बधाई
पीएम मोदी ने कमला हैरिस को अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘यह एक ऐतिहासिक अवसर है। भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आपके साथ बातचीत करने की उम्मीद है। भारत-अमेरिका साझेदारी हमारे लिए फायदेमंद है।’

मैं अमेरिका के सभी लोगों का राष्ट्रपति हूं: बाइडन
राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि हमने जिंदगी में बहुत सारी चुनौतियां देखी है। अमेरिका में सबको सम्मान मिलेगा। अमेरिका की सेना सशक्त है, हर चुनौती के लिए तैयार है। मैं अमेरिका के सभी लोगों का राष्ट्रपति हूं। मैं उनका भी राष्ट्रपति हूं जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया। मैं सबकी तरक्की और सबकी रक्षा के लिए हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज हम एक उम्मीदवार की नहीं बल्कि लोकतंत्र की जीत का जश्न मना रहे हैं। बाइडेन ने कहा कि मुझे पता है कि हमें विभाजित करने वाली ताकतें गहरी हैं और वे वास्तविक हैं, लेकिन मुझे ये भी पता है कि वो नई नहीं हैं। हमारा इतिहास एक निरंतर संघर्ष रहा है।

Loading