Tuesday, September 26

Okinawa Dual इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, नहीं चाहिए लाइसेंस, फुल चार्ज में चलेगी 130 किमी

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग में काफी मांग दर्ज की जा रही है। विभिन्न ऑटो निर्माता इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स पेश कर रहे हैं। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Okinawa ने घरेलू बाजार में नया Okinawa Dual Electric Scooter (ओकिनाव डुअल इलेक्ट्रिक स्कूटर) लॉन्च किया है। ओकिनावा डुअल अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और विशेषताओं से लैस है और इसे खाततौर पर सामान ढुलाई के क्षेत्र में बदलाव लाने और कारोबारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। यह स्कूटर वस्तुओं की आपूर्ति करने वाली कंपनियों की विभिन्न जरूरतों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत सिर्फ 58,998 रुपये है। 
क्या है इसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर खासियतें
दोपहिया वाहन पर अब तक का सबसे ज्यादा वजन ढोने की क्षमता रखने वाली ओकिनावा आखिरी मुकाम तक वस्तु पहुंचाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर Dual लेकर लाई है। वाहन के आगे और पीछे दोनों हिस्सों में दोगुना वजन ढोने की क्षमता रखने वाला ओकिनावा डुअल अपनी तरह का पहला ऐसा दोपहिया है जो सामान ढुलाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए बना है। गैस सिलिंडर, हार्डवेयर उपकरणों, पानी के जार जैसी भारी-भरकम वस्तुओं से लेकर अनाज, दवाइयां, कोल्ड स्टोरेज तक की वस्तुओं की ढुलाई के लिए ओकिनावा में डिलेवरी बॉक्स, खिसकाने वाले क्रेट्स, दवाइयों के लिए कोल्ड स्टोरेज बॉक्स सिलिंडर कैरियर, लैब ऑन व्हील्स लगे हुए हैं। जिस कारण इन वस्तुओं को सुलभ और सुरक्षित तरीके से मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है। 

चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं
भारतीय सड़कों पर आजमाया और परीक्षण किया हुए Okinawa Dual में 250 वाट का इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है जिससे यह 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी कम गति होने के कारण इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने या ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती। 75 किलो के वजन के साथ ओकिनावा डुअल के अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक लगा है। 
बैटरी चार्जिंग
चार्जिंग में आसानी के लिए कंपनी ने 48 वाट 55एएच की डिटैचेबल बैटरी भी दी है जिससे डेढ़ घंटे में 80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है और पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 4 से 5 घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज करने पर यह 130 किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है। ली-आयन बैटरी पैक होने से यह तेजी से चार्ज होती है और बी2बी इस्तेमाल के लिए भरोसेमंद टूव्हीलर है। 

ओकिनावा डुअल  बी2बी ईवी बाजार में जबर्दस्त हलचल मचाने वाला दोपहिया है, इसे आप निजी इस्तेमाल के लिए भी खरीद सकते हैं। निजी इस्तेमाल के लिए कंपनी अतिरिक्त पुश-टाइप पिलियन (पीछे बैठने वाले सवार के लिए सीट खिसकाने की व्यवस्था), लोअर 48वी 28एएच बैटरी की सुविधा दे रही है। जिसे 45 मिनट में 80 फीसदी और पूरी तरह से चार्ज करने में 2 से 3 घंटे लगते हैं और एक बार चार्ज होने पर यह 60 किमी तक चल सकता है।
फीचर्स
चालक की अधिकतम सुविधा सुनिश्चित करने के लिए ओकिनावा डुअल  में रिमोट से संचालन, साइड फूटरेस्ट, हार्ड मैट डिजाइन आदि जैसी विशेषताएं हैं। फोन होल्डर, चार्जिंग पोर्ट, वाटर बॉटल कैरियर जैसी कुछ अन्य सुविधाएं भी ओकिनावा डुअल  में दी गई हैं। ओकिनावा ऑटोटेक बैटरी पर 3 साल की वारंटी और पावरट्रेन पर 3 साल या 30,000 किमी (जो पहले हो जाए) की गारंटी देती है। ओकिनावा डुअल  आप ओकिनावा के समूचे भारत में फैले प्रमाणित डीलरों और स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

Loading