रियलमी ने अपने नए बजट 5जी स्मार्टफोन Realme V11 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। Realme V11 5G में नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें तीन साइड से पतला बेजल है। Realme V11 5G एक ही रैम और स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है हालांकि इस फोन के अन्य बाजार में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है। बता दें कि पिछले महीने ही Realme V15 5G को कंपनी ने लॉन्च किया है।
Realme V11 5G की कीमत
Realme V11 5G की शुरुआती कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 13,500 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। यह फोन वाइब्रेंट ब्लू और क्वाइट ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री रियलमी की चाइनीज साइट से हो रही है।
Realme V11 5G की स्पेसिफिकेशन
Realme V11 5G में 6.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है जो कि एक बजट 5जी प्रोसेसर है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU मिलेगा। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme V11 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.4 है। सेल्फी के लिए फोन में नॉच तो है लेकिन कैमरे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Realme V11 5G की बैटरी
Realme V11 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4G/5G, जीपीएस और हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन में साइड माउंटेड यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 186 ग्राम है।