Realme ने लॉन्च किया बजट 5G स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से कम
रियलमी ने अपने नए बजट 5जी स्मार्टफोन Realme V11 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। Realme V11 5G में नॉच डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें तीन साइड से पतला बेजल है। Realme V11 5G एक ही रैम और स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है हालांकि इस फोन के अन्य बाजार में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है। बता दें कि पिछले महीने ही Realme V15 5G को कंपनी ने लॉन्च किया है।Realme V11 5G की कीमतRealme V11 5G की शुरुआती कीमत 1,199 चीनी युआन यानी करीब 13,500 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। यह फोन वाइब्रेंट ब्लू और क्वाइट ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री रियलमी की चाइनीज साइट से हो रही है।Realme V11 5G की स्पेसिफिकेशनRealme V11 5G में 6.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 फीसदी है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रो...