66 दिन में 224 चाइनीज एप्स पर भारत में लगा प्रतिबंध
भारत सरकार ने 29 जून 2020 को चीन पहली डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 59 एप्स पर प्रतिबंध लगाया था। सीमा विवाद होने के बाद चीन पर यह पहली ऐसी डिजिटल स्ट्राइक थी जिससे चाइनीज कंपनियों को एक झटके में अरबों रुपये का नुकसान हुआ। केवल बाइटडांस के टिकटॉक जैसे एप पर प्रतिबंध लगाने के कंपनी को 45,000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अभी तक कुल 224 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगाया है। आइए अब उन 224 एप्स के नाम जानते हैं जिन पर भारत में प्रतिबंध लग चुका है।
देखें 59 एप्स के नामटिकटॉक- TikTokशेयरइट- Shareitकवाई- Kwaiयूसी ब्राउजर- UC Browserबायडू मैप- Baidu mapशेन- Sheinक्लैश ऑफ किंग्स- Clash of Kingsडीयू बैटरी सेवर- DU battery saverहेलो- Heloलाइकी- Likeeयूकैम मेकअप- YouCam makeupएमआई कम्युनिटी- Mi Communityसीएम ब्राउजर- CM Bro...