चीन की तीन योजनाएं, भारत समेत पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बन सकती हैं
एक दौर था जब भारत-चीनी भाई-भाई का नारा बुलंदियों पर था लेकिन अब एक दौर यह भी चल रहा है जब चीन को अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश भी भाई के रूप में नहीं देख रहा है। पिछले साल भारत सरकार ने चाइनीज टेक कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 से अधिक एप्स पर बैन लगाया था, जिसकी चीन ने आलोचन भी की थी। इसके बाद अमेरिका में भी काफी दिनों तक टिकटॉक पर बैन लगा रहा, लेकिन इन सबके दौरान चीन ने जो तीन कदम उठाए हैं वो दुनिया के लिए किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से कम नहीं है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2049 तक चीन को 'एडवान्स्ड सोशलिस्ट कंट्री' बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत चीन खुद को 2049 तक दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य, आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत के रूप में प्रतिष्ठित करेगा।
एडवान्स्ड सोशलिस्ट कंट्री का मतलब क्या है?अब सवाल यह है कि 'एडवान्स्ड सोशलिस्ट कंट्री' का मतलब है और इससे चीन क्या हासिल करना चाहता...