Citroen C5 एयरक्रॉस एसयूवी जल्द होगी लॉन्च, खुद चलेगी कार सिर्फ दबाना होगा एक्सीलरेटर, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी PSA Groupe भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में Citroen ब्रांड के लॉन्च के साथ प्रवेश कर रही है। Citroen ने भारत के लिए C5 Aircross का अपना पहला बैच हाल ही में रोल आउट किया है। कंपनी अपनी इस एसयूवी को 1 फरवरी को आधिकारिक तौर पर पेश करेगी। Citroen का प्लांट तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में स्थित है। C5 Aircross (C5 एयरक्रॉस) एसयूवी भारतीय बाजार के लिए Citroen का पहला उत्पाद होगा। निर्माता का कहना है कि उन्होंने विभिन्न जलवायु परिस्थितियों और इलाकों में 2.50 लाख किलोमीटर तक C5 की टेस्टिंग की है। इंजन और डायमेंशनCitroen C5 Aircross में 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 177 PS का पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में वायर कंट्रोल के द्वारा शिफ्ट और पार्क की सुविधा होगी। C5 एसयूवी Citroen के पीएसए ग्रुप...